प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद करीब 11:30 बजे पीएम महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
Updated Date
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुनियादी ढांचा और नागरिक उड्डयन के लिहाज से 20 अक्टूबर के दिन को विशेष बताते हुए कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उत्तर प्रदेश और बिहार को फायदा होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि 20 अक्टूबर को मैं कुशीनगर की पवित्र भूमि में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करने के लिए मौजूद रहूंगा, जो आगे ‘ईज ऑफ लिविंग’ और विशेष अभिधम्म दिवस को चिह्नित करते हैं।
Tomorrow, 20th October, I would be in the sacred land of Kushinagar to inaugurate various development works that further ‘Ease of Living’ and mark the special Abhidhamma Day. https://t.co/O8xKrixjco
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि कल हमारे बुनियादी ढांचे और नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए एक विशेष दिन है। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन कोलंबो से आने वाली उद्घाटन उड़ान के साथ होगा, जिसके यात्रियों में सम्मानित भिक्षुओं का एक समूह शामिल है। इस एयरपोर्ट से यूपी और बिहार को फायदा होगा।
Tomorrow is a special day for our infrastructure and civil aviation sector. The Kushinagar International Airport will be inaugurated, with the inaugural flight landing from Colombo, whose passengers include a group of respected monks. This airport will benefit UP and Bihar. pic.twitter.com/ZPraanod1o
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश में चिकित्सा संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने का हमारा निरंतर प्रयास है। कुशीनगर में बुधवार को 9 मेडिकल कॉलेज राष्ट्र को समर्पित होंगे और उनकी आधारशिला रखी जाएगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद करीब 11:30 बजे पीएम महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1:15 बजे कुशीनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे।
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौके पर कोलंबो (श्रीलंका) का एक विमान हवाई अड्डे पर उतरेगा। इस विमान में श्रीलंका का एक प्रतिनिधिमंडल भारत की यात्रा पर आएगा, जिसमें 100 से अधिक बौद्ध भिक्षु और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में 12 सदस्यीय पवित्र स्मृति चिन्ह दल भी शामिल होगा, जो प्रदर्शनी के लिए बुद्ध के पवित्र स्मृति चिन्ह साथ लाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में श्रीलंका में बौद्ध धर्म के सभी 4 निकातों (शाखाओं) यानी असगिरिया, अमरपुरा, रामन्या, मालवट्टा के अनुनायक (उप प्रमुख) के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री नमल राजपक्षे के नेतृत्व में श्रीलंका सरकार के 5 मंत्री भी शामिल होंगे।
बतादें कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का निर्माण 260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। ये घरेलू और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर जाने की सुविधा प्रदान करेगा। ये हवाई अड्डा दुनिया भर के बौद्ध तीर्थस्थलों को जोड़ने का एक प्रयास है। ये उत्तर प्रदेश और बिहार के आस-पास के जिलों को हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा। हवाईअड्डे का निर्माण इस क्षेत्र में निवेश और रोजगार के मौकों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस
प्रधानमंत्री मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर जाएंगे, शयन मुद्रा में भगवान बुद्ध की मूर्ति की अर्चना करेंगे और चीवर अर्पित करेंगे, साथ ही बोधि वृक्ष का पौधा भी लगाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। ये दिन बौद्ध भिक्षुओं के लिए तीन महीने के वर्षा प्रस्थान-वर्षावास या वासा के अंत का प्रतीक है। इस दौरान वो विहार और मठ में एक स्थान पर रहते हैं और प्रार्थना करते हैं। इस कार्यक्रम में श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमार, दक्षिण कोरिया, नेपाल, भूटान और कंबोडिया के गणमान्य भिक्षुओं के साथ-साथ विभिन्न देशों के राजदूत भी शामिल होंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडनगर और अन्य स्थलों की खुदाई से हासिल अजंता भित्ति चित्र, बौद्ध सूत्र हस्तलिपि और बौद्ध कलाकृतियों की प्रदर्शनी को भी देखेंगे।