उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भाजपा विधायक धीरज ओझा ने एसपी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि एसपी उनको मरवा सकता है। सोशल मीडिया पर विधायक का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Updated Date
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भाजपा विधायक धीरज ओझा ने एसपी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि एसपी उनको मरवा सकता है। सोशल मीडिया पर विधायक का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि विधायक बुधवार डीएम आवास पर धरने पर बैठे थे। उनका आरोप था कि पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक एक शखस का नाम पांच महीने से मतदाता सूची में नहीं जोड़ा जा रहा है।
शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। इसको लेकर वह धरने पर बैठ गए। तभी डीएम और एसपी चुनाव दौरे से वापस आ गए।
इसके बाद विधायक दफ्तर से बाहर निकले और अचानक जमीन में लेट कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान विधायक ने एसपी पर मारपीट के साथ गाली देने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि एसपी ने उन्हें धमकी दी है।