करखियांव जनसभा स्थल से लगभग 2100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, बनास काशी संकुल परियोजना की आधारशिला रखेंगे
Updated Date
UP Assembly Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के वाराणसी आगमन में 48 घंटे से कम का समय शेष बचा है। ऐसे में तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिए मंगलवार को सुबह से ही भागदौड़ बनी रही। प्रधानमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए आई ‘एसपीजी टीम’ (SPG) ने भी जनसभा स्थल पिंडरा करखिंयाव सहित अमूल प्लांट के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया।
बताते चले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसम्बर गुरूवार को वाराणसी आ रहे हैं। लगभग ढाई से तीन घंटे के ठहराव में प्रधानमंत्री करखियांव जनसभा स्थल से ही 2095.67 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान ‘करखियांव’ में ही ‘475 करोड़ की काशी संकुल परियोजना’ का आधारशिला रखेंगे।
इसके बाद मंच से ही वाराणसी के छह परिवारों को घरौनी का प्रमाण पत्र देंगे। इसमें सदर, पिंडरा व राजातालाब तहसील के दो-दो परिवार शामिल होंगे। इसके बाद प्रदेश के 20 लाख परिवारों को ऑनलाइन घरौनी यानी खतौनी जारी करेंगे। इसमें 35 हजार परिवार वाराणसी जनपद के शामिल होंगे। सभी लाभार्थियों के मोबाइल पर SMS जाएगा। इस लिंक को खोलने के बाद घरौनी का प्रमाण पत्र मोबाइल पर दिखने लगेगा।
बीते मंगलवार की शाम शहर में आये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा स्थल और तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद जिन परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास होना है उसकी जानकारी ली और इसे अंतिम रूप दे दिया।
प्रधानमंत्री करखियांव में जनसभा को संबोधित करने से पूर्व 475 करोड़ की काशी संकुल परियोजना का नींव रखेंगे। इस अमूल प्लांट के नींव रखने से किसानों के साथ क्षेत्र का विकास होना तय माना जा रहा है। इसी क्रम में एक लाख 70 हजार दुग्ध उत्पादकों को 35.2 करोड़ रुपये बोनस का आनलाइन ट्रांसफर करेंगे।
साथ ही आनलाइन अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 870.16 करोड़ की लागत से निर्मित 22 परियोजनाएं जनता के हवाले करेंगे। इसके साथ ही 1225. 51 करोड़ की परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे। इस तरह काशी को प्रधानमंत्री 2095.67 करोड़ की सौगात देंगे।
RSS प्रमुख और मुलायम सिंह की मुलाकात पर बिफरी कांग्रेस
Omicron : अमेरिका में ओमिक्रोन से हुई पहली मौत, तेजी से बढ़ रहे हैं मामले