इसके साथ ही किसानों को मुफ्त बिजली भी दी जाएगी।
Updated Date
मुरादाबाद : “आम आदमी पार्टी की अगर उत्तर प्रदेश में सरकार बनती है तो प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी”, यह बातें रविवार को मुरादाबाद पहुंचे राज्यसभा सांसद व आप के नेता संजय सिंह ने कही।
सिंह ने कहा कि दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को यूपी में जनता का समर्थन हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी लोगों के बीच जाएगी और वोट मांगेगी। उन्होंने आगे ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी अगर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की स्थिति में आई तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के साथ बेरोजगारों को पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देगी। इसके साथ ही किसानों को मुफ्त बिजली भी दी जाएगी।
संजय सिंह ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत को बदत्तर बताया। अयोध्या में जमीन खरीदने में कथित तौर पर घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की। परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में भी आम आदमी पार्टी के नेता ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने के लिए महिलाओं को भी प्रमुख तौर से प्रतिनिधित्व दिए जाने की बात संजय ने कही। इस मौके पर आम आदमी पार्टी उप्र पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एपी सिंह आदि अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।