उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए यूपी सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। इस बीच यूपी सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
Updated Date
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए यूपी सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। इस बीच यूपी सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
यूपी सरकार ने कहा दो हजाार से ज्यादा संक्रमित वालो जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है। यहां पर रात 8 से सुबह 7 बजे तक सख्ती रहेगी। जिन जगहों पर नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया है, उसमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुरनगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर समेत अन्य जिले शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि जहां पर दो हजार से ज्यादा संक्रमित हैं वहां पर ये सख्ती की जायेगी। बता दें कि, यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों यहां पर 20 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले थे। इसको देखते हुए सख्ती की जा रही है।