UPSI Scam: सब इंस्पेक्टर के पेपर में चीटिंग के लिए युवक का जुगाड़ देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए।
Updated Date
नई दिल्ली, 22 दिसंबर : कहते हैं हमारे देश में जुगाड़ लगाने वालों की कमी नहीं है। एक से एक जुगाड़ू आपको हर गली और हर मौहल्लों में मिल जाएंगे। हो सकता है आप में से भी कोई एक जुगाड़ू हो। लेकिन ये ख़बर देख आप भी हैरान रह जाएंगे कि इस युवक ने क्या जुगाड़ लगाया है। इस युवक का जुगाड़ देखकर तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए। इस युवक का वीडियो खुद एक IPS ने शेयर किया है।
#UttarPradesh mein Sub-Inspector
की EXAM mein #CHEATING #nakal के शानदार जुगाड़ ☺️☺️😊😊😊@ipsvijrk @ipskabra @arunbothra@renukamishra67@Uppolice well done pic.twitter.com/t8BbW8gBry— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) December 21, 2021
ये वीडियो IPS अधिकारी रूपिन शर्मा ने शेयर किया है। इसमें एक शख्स नकल करने का हाईटेक तरीका यूज करता है। युवक ने अपने सिर पर नकली बाल (विग) चिपका रखे थे। और उसने विग के नीचे माइक्रोफोन छिपाया हुआ था। IPS ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है ”यूपी में सब इंस्पेक्टर की एग्जाम में नकल के शानदार जुगाड़”।
बता दें कि सब इंस्पेक्टर के पेपर (UPSI Exam 2021) में अभ्यर्थी युवक चेकिंग के दौरान पकड़ा गया और पुलिसवाले अब मामले की जांच कर रहे हैं।
वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि नकल करने वाले युवक ने कान के काफी अंदर ईयरफोन डाल लिया है। ईयरफोन बाहर नहीं निकल पा रहा है। पुलिसवाले भी युवक का ईयरफोन निकालने की कोशिश कर रहे हैं।