नोटिफिकेशन के मुताबिक UPTET 2021 परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को घोषित किया जाएगा।
Updated Date
नई दिल्ली, 22 दिसंबर। UPTET 2021 की परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होगा। इसकी घोषणा के साथ ही दिसंबर में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की सभी अटकलें भी खत्म हो चुकी हैं। पेपर लीक की वजह से 28 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद सरकार ने एक महीने में ही परीक्षा कराने की बात कही थी। पहली चरण में सुबह 10 से 12:30 बजे के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक दूसरी चरण में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।
#UttarPradesh: #UPTET की परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 से 5:00 बजे के बीच उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।#BREAKING #hindinews pic.twitter.com/zzpS2O5FUg
— India Voice (@indiavoicenews) December 22, 2021
आपको बता दें कि पेपर लीक होने के चलते UPTET परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। TET प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए करीब 13.52 लाख और TET उच्च प्राथमिक स्तर के इग्जाम के लिए करीब 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
एडमिट कार्ड फिर से जारी होंगे
बतादें कि UPTET परीक्षा के एडमिट कार्ड फिर से जारी किए जाएंगे। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। पुराने एडमिट कार्ड से उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक कुछ जिलों में परीक्षा केंद्र भी बदलने की तैयारी है। वहीं 12 जनवरी 2021 से उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उधर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक UPTET 2021 परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को घोषित किया जाएगा।
और पढ़ें:
UP Election 2022 : केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का मेरठ दौरा बेहद है खास
पढ़ें :- UPTET : कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही परीक्षा में देर से पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिला प्रवेश