पीयूष जैन ने SBI के अधिकारियों को लिखित में दिया है कि कर चोरी की रकम मेरे खाते से निकालकर जमा कर दी जाए।
Updated Date
कानपुर, 27 दिसंबर। इत्र कारोबारी पीयूष जैन को सोमवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
अबतक 31 करोड़ की कर चोरी सामने आई
बतादें कि पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित घरों से अब तक 284 करोड़ रुपये की नकदी मिल चुकी है। नोटों की गिनती अभी भी जारी है। अब तक 31 करोड़ रुपए की कर चोरी सामने आई है। पीयूष जैन ने SBI के अधिकारियों से कहा है कि कर चोरी की रकम उनके बैंक खाते से निकालकर जमा कर दी जाए।
पीयूष जैन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) और आयकर विभाग की टीम ने रविवार रात को इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार किया था। हालांकि उसे शुक्रवार तड़के ही हिरासत में लेकर कानपुर के सर्वोदय नगर स्थित GST कार्यालय में रखा गया था। रातभर कानपुर के काकादेव थाने में उसे रखा, सोमवार को उसका मेडिकल कराया गया और बाद में ज्योत्सना सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। पहले ये संभावना थी कि DGGI पीयूष जैन से पूछताछ के लिए रिमांग की अपील करेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पीयूष के कन्नौज स्थित घर में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी
GST इंटेलिजेंस टीम की ओर से सोमवार को बताया गया कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज आवास एवं ठिकानों में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में लगभग 284 करोड़ की नकदी, जेवरात आदि बरामद होने के बाद रविवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। पीयूष के कन्नौज स्थित घर में अभी भी सर्च अभियान चल रहा है।
‘कर’ चोरी के पैसे जमा कराने को तैयार पीयूष जैन
कोर्ट में पीयूष जैन की पैरवी करने वाले अधिवक्ता राकेश तिवारी ने बताया कि पीयूष जैन को रिमांड पर नहीं लिया गया और ना ही टीम उन्हें गुजरात लेकर जाएगी। यहीं पर उनको जेल भेजा गया है और अब तक 31 करोड़ रुपये की कर चोरी की बात सामने आई है, जिसको पीयूष जैन जमा करने के लिए तैयार हैं। पीयूष जैन ने SBI के अधिकारियों को लिखित में दे दिया है कि कर चोरी की रकम मेरे खाते से निकालकर जमा कर दी जाए। हालांकि अभी नोटों की गिनती जारी है और कर चोरी 52 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।