CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका को सभी विधानसभा सदस्यों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Updated Date
Uttarakhand Assembly Session : आज से उत्तराखंड में विधानसभा के शीतकालीन की शुरुआत हो गई है। बता दें कि विधानसभा सत्र के पहले दिन CDS बिपिन रावत (Bipin Rawat) सहित अन्य 12 जवानों की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बता दें कि आज सदन में कोई और काम काज नहीं होगा।
यही कारण है कि आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की अवधि 2 दिन रखी गई थी पर अब सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी विधानसभा का यह शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर तक चलेगा। सदन की गैलरी में राज्य सरकार की तरफ से CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी को सभी विधानसभा सदस्यों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
CDS बिपिन रावत व उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक सन्देश पढ़ा। उन्होंने अपने शोक सन्देश में CDS को याद करते हुए कहा कि विश्वास नहीं हो रहा कि CDS रावत अब हमारे बीच नहीं रहे।
"बड़े गौर से सुन रहा था जमाना
बस आप ही सो गए दास्तां कहते-कहते"आज विधानसभा में कुछ देर का मौन रखकर जनरल बिपिन रावत जी और अन्य वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। CDS जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी व 11 अन्य वीर सपूतों का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। pic.twitter.com/s8gItnwWAe
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2021
वहीं सीएम धामी ने रावत को प्रदेश और देश का गौरव बताते हुए कहा कि उनकी इच्छा थी कि शहीद सम्मान यात्रा के संदर्भ में जनरल रावत का कार्यक्रम हो पाता। सीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम के सिलसिले में जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी फोन पर बातचीत भी हुई थी।
धामी ने शोक संदेश पढ़ते हुए आगे कहा कि CDS रावत हमारे गौरव थे। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ से जब शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ हो रहा था, तब भी उनका मुझे फोन आया था। मेरी व्यक्तिगत इच्छा थी सैनिक परिवारों और सैनिकों के साथ CDS रावत का भी कार्यक्रम हो।
सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर चार जगह यात्रा तय हुई थी। जिसमें लैंसडाउन, बनबसा, रानीखेत और देहरादून जैसे स्थानों पर उनका कार्यक्रम होना लगभग तय था। बता दें कि श्रद्धांजलि सभा के बाद से विधानसभा सत्र को पुरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
और पढ़ें – सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर पाकिस्तान समेत विश्व के कई देशों ने जताई संवेदना
देश में हुए वो विमान हादसे, जिनको देख और सुन के पूरा देश रोया