Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. PM Modi In Dehradun : जानें कौन सी हैं वों 18 परियोजनाएं जिनकी पीएम मोदी आज उत्तराखंड को देंगे सौगात

PM Modi In Dehradun : जानें कौन सी हैं वों 18 परियोजनाएं जिनकी पीएम मोदी आज उत्तराखंड को देंगे सौगात

PM Narendra Modi Inaugurate Projects : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि में 15 हजार 728 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कुल '11 योजनाओं का शिलान्यास' और '2573 करोड़ की लागत से तैयार 7 परियोजनों का लोकार्पण करेंगे।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

 Uttarakhand Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1 बजे देहरादून में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही पीएम मोदी आज देवभूमि को 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी देने वाले हैं। ऐसे में आज पीएम मोदी (PM Narendra Modi) जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं उन सभी योजनाओं के बारे में हम आपको बताएंगे।

पढ़ें :- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का देहरादून दौरा,शौर्य स्थल का उद्घाटन करेंगे उद्घाटन

 

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अहम है पीएम मोदी का दौरा 

आपको बता दें कि इन परियोजनाओं में सबसे पहले 8600 करोड़ की लागत से बनने वाला दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (इकोनामिक कारीडोर) शामिल है। इसके अलावा लोकार्पित होने वाली योजनाओं में 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना भी मुख्य है। आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि में 15 हजार 728 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कुल ’11 योजनाओं का शिलान्यास’ और ‘2573 करोड़ की लागत से तैयार 7 परियोजनों का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी का आज का देहरादून दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद ही अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी आज से पहले भी देवभूमि को चुनाव से पहले कई परियोजनाओं की सौगात दे चुके हैं।

 

पीएम मोदी जिन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे वो निम्न है।

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना’ जिसकी लागत 1777 करोड़ रुपए है उसका लोकार्पण करेंगे।

पढ़ें :- Uttarakhand News:मजार को लेकर मचा बवाल,घर में हिंदू परिवार ने बना रखा था मजार,हिंदूवादी संगठनों ने किया जमकर हंगामा

2. दूसरी योजना है ‘आल वेदर रोड परियोजना’ इसमें देवप्रयाग से श्रीकोट तक सड़क का चौड़ीकरण होना है। जिसकी लागत कुल 257.34 करोड़ रुपए है।

3.आल वेदर रोड परियोजना’ इसमें ब्रह्मपुरी से कौडियाला तक सड़क का चौड़ीकरण व डक्ट निर्माण शामिल है। इसकी कुल लागत 248.22 करोड़ रुपए आकी गई है।

4. चौथी परियोजना में शामिल है ‘आल वेदर रोड परियोजना’। इस योजना के तहत लामबगड़ में भूस्खलन क्षेत्र का उपचार शामिल है। इसकी लागत 107.68 करोड़ रुपए है।

5. आल वेदर रोड परियोजना में साकनीधार, श्रीनगर व देवप्रयाग में भूस्खलन क्षेत्रों का उपचार जिसकी लागत 75.9 करोड़ रुपए है।

6. ‘हिमालयन कल्चर सेंटर’ इस परियोजना की लागत 67 करोड़ रुपए है।

पढ़ें :- रक्षा मंत्री राजनाथ ने गंगोलीहाट विधानासभा क्षेत्र में किया चुनाव प्रचार

7. ‘स्टेट आफ आर्ट परफ्यूमरी एंड एरोमा लैबोरेट्री’ देहरादून इस परियोजना की कुल लागत 40 करोड़ रुपए है।

 

Uttarakhand Election : काले कपड़े पहनने वालों को पीएम मोदी की जनसभा में नो एंट्री

 

पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

1. दिल्ली – ‘देहरादून इकॉनॉमिक्स कॉरिडोर’ इसकी कुल लंबाई 175 किमी है। दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा की लागत 8600 करोड़ रुपए है।

2.2082 करोड़’ रुपए की लागत से बनने वाली ‘दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे’ जिसका जुड़ाव हरिद्वार, हलगोवा और बहादराबाद से होगा।

पढ़ें :- बागी नेताओं ने बढ़ाई भाजपा और कांग्रेस की चिंता, रूठे नेताओं को मनाने में जुटी दोनों पार्टियां

3. हरिद्वार रिंग रोड मनोहरपुर से कांगड़ी तक जिसकी लागत 1602 करोड़ रुपए है।

4. लक्ष्मण-झूला के पास सेतु निर्माण का कार्य जिसकी कुल लागत 69.263 करोड़ रुपए आकी गई है।

5. देहरादून-पांवटा साहिब कीमत 1695 करोड़

6. नजीबाबाद-कोटद्वार एनएच का चौड़ीकरण कीमत 86 करोड़

7. बदरीनाथ धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास कार्य कीमत 220 करोड़

8. गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास कार्य कीमत 54 करोड़

9. हरिद्वार मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य कीमत 538 करोड़

पढ़ें :- बद्रीनाथ सीट पर क्यों टिकी रहती है प्रदेश भर की नजर ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर  

10. देहरादून में जलापूर्ति, सड़क व ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कार्य जिसकी कीमत 724 करोड़ रुपए है।

11. देहरादून ‘चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट’ जिसकी लागत 58 करोड़ रुपए है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com