विधानसभा चुनाव नजदीक है लिहाज़ा पार्टी के नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है। एक ही सीट पर कई नेता अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी टिकट बंटवारे को लेकर नई रणनीतियों पर काम कर रही है।
Updated Date
Uttarakhand Assembly Election : प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) में अब कुछ महीनों का समय शेष रह गया है। लिहाज़ा पार्टियां अपने कैंडिडेट की लिस्ट तैयार करने में लगी हुई हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनवरी के पहले सप्ताह में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी (Congress Screening Committee) के चेयरमैन अश्वनी पांडे ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि अब तक पार्टी की तरफ से 40 सीटों के लिए प्रत्याशियों का इंटरव्यू किया जा चुका है। लिहाज़ा जल्द ही जनवरी के पहले सप्ताह में कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी।
हालांकि कांग्रेस पार्टी में इन दिनों टिकट को लेकर घमासान भी मचा हुआ है। यही कारण है कि आज यानी मंगलवार को कांग्रेस की एक केंद्रीय टीम स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे के साथ देवभूमि पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार यहां आर्यनगर में स्थित सैनी आश्रम में टिकट के दावेदारों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। इंटरव्यू के बाद पार्टी द्वारा यह निर्धारित किया जायेगा कि पार्टी के तरफ से उम्मीदवार किसे बनाया जाए।
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं ठीक वैसे ही कांग्रेस पार्टी के अंदर टिकट के दावेदारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में हरिद्वार विधानसभा से 8 और रानीपुर विधानसभा से 9 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। हालांकि कांग्रेस पार्टी के सांगठनिक जिला पौड़ी की 3 विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों की तस्वीरें साफ हो गई है।
साथ ही प्रत्याशी के चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के सामने भी दावेदारों की हाजिरी हो चुकी है। पौड़ी से आरक्षित सीट पर टिकट के लिए 13 दावेदारों ने आवेदन की है वहीं चौबट्टाखाल के लिए पार्टी को 7 आवेदन मिले हैं।
और पढ़ें –
लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 साल करने का मुस्लिम संगठनों ने किया विरोध