उत्तराखंड में चुनाव से पहले पार्टी को मजबूती देने के लिए भाजपा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी उत्तराखंड का दौरा करेंगे।
देहरादून । उत्तराखंड में भाजपा को मजबूती प्रदान करने व पार्टी कार्यकर्ताओं मे जोश भरने के लिए प्रदेश के चुनाव प्रभारी ने कमान संभाल ली है। पार्टी को आगामी चुनाव के लिए तैयार करने की रणनीति में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी उत्तराखंड का कल से दो दिवसीय दौरा शुरू करने जा रहे हैं।
बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का उत्तराखंड दौरा करने जा रहे हैं। उत्तराखंड में लोगों को भाजपा के पक्ष में करने के लिए चुनाव रणनीति तैयार करने व पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले की बारीकियों को समझाने के लिए प्रह्लाद जोशी ने प्रदेश में चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। इस चुनावी अभियान में वह कोर ग्रुप से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।