एक बंधन में बधने के बाद विक्की कौशल-कैटरीना कैफ अब विराट और अनुष्का के पड़ोसी बनने जा रहें हैं
Katrina and Vicky Kaushal Wedding : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की ख़बरें सोशल मिडिया पर पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुयी है और अब लंबे इंतजार के बाद कैटरीना और विक्की शादी के बंधन में बंध चुके हैं। Katvik ने बीते शनिवार अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जिसे फैंस और बॉलीवुड के स्टार्स का खूब प्यार मिल रहा है। कैटरीना और विक्की ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में अपनी शादी रचाई।
रिपोर्ट के अनुसार एक बंधन में बधने के बाद विक्की कौशल-कैटरीना कैफ अब विराट और अनुष्का के पड़ोसी बनने जा रहें हैं। यह दोनों मुंबई के जुहू एरिया में सी-फेसिंग बिल्डिंग में रहेंगे। जिसमें लग्जरी फैसिलिटीज हैं। विराट और अनुष्का ने इस बिल्डिंग में दो फ्लोर खरीदा हुआ है। जबकि बिल्डिंग में विक्की ने आठवीं मंजिल पर पांच साल के लिए किराए पर अपार्टमेंट लिया है। फ्लैट के किराये की कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है। विक्की और कैटरीना का नया घर 5 हजार स्कॉयर फीट का होगा।
अनुष्का शर्मा ने स्टोरी पोस्ट कर इस बात की पुष्टि भी की है। उन्होंने लिखा है ‘खूबसूरत लोगों को शुभकामनएं ! तुमलोग आजीवन प्यार और समझ बना कर एक साथ रहो। काफी खुश हूं की तुम अब शादी के बंधन में बांध गए हो और अब अपने घर में जल्द आ जाओगे ताकि हमें कंस्ट्रक्शन की आवाज़ अब परेशां न कर सके।