उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में वायरल बुखार तेजी से अपने पैर पसारने लगा है। इसके निपटने के लिए स्वास्थ्य विभान ने भी अपनी कमर कस ली है।
उत्तर प्रदेश में इन दिनों वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। इसकी चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। प्रयागराज में भी वायरल बुखार ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इस बुखार के कारण अस्पताल में लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
प्रयागराज में वायरल बुखार लोगों को अपनी चपेट में लेने लगा है। इस बुखार का आलम ये हैं कि अस्पताल में लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। वायरल बुखार से बच्चे भी संक्रमित होने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम वायरल बुखार को नियंत्रित करने और लोगों को सर्तकता बरतने के निर्देश दे रही है। वही प्रदेश के मुख्ययंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समय रहते वायरल बुखार के सर्तकता बरतने के निर्देश जारी किये हैं। प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इन दिनों बच्चों का वार्ड बीमार बच्चों से भर गया है। इस अस्पताल के लगभग सभी बेड मरीजों से भर गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग बीमारी को काबू करने पर तेजी से विचार कर रहा है।