वीडियो काफी रोमांचक है। वीडियो में बड़े-बड़े पहाड़ दिख रहें हैं। इन पहाड़ों के बीच एक शख्स माउंटेन बाइकिंग कर रहा था कि तभी उसके पीछे एक काले रंग का बड़ा सा भालू पड़ गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि भालू शख्स को पकड़ने की कोशिश में काफी तेजी से उसके पीछे भाग रहा है।
Updated Date
नई दिल्ली: अक्सर सोशल मीडिया पर कई हैरतअंगेज वीडियोज वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता। इस क्रम में इन दिनों कुछ ऐसा ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मोंटाना के पहाड़ों पर माउंटेन बाइकिंग का लुत्फ उठा रहा था कि तभी उसके पीछे एक काला भालू पड़ गया।
वीडियो काफी रोमांचक है। वीडियो में बड़े-बड़े पहाड़ दिख रहें हैं। इन पहाड़ों के बीच एक शख्स माउंटेन बाइकिंग कर रहा था कि तभी उसके पीछे एक काले रंग का बड़ा सा भालू पड़ गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि भालू शख्स को पकड़ने की कोशिश में काफी तेजी से उसके पीछे भाग रहा है।
वहीं शख्स को जैसे ही पता चला कि भालू उसका पीछा कर रहा है। वह तेजी से अपनी बाइक को भगा कर उससे दूर ले जाता है। शख्स को तेजी से भागता देख, भालू भी अपना रास्ता बदलता है और तिरछा भाग कर उसे पकड़ने की कोशिश करता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Army Day: आज है 75वां सेना दिवस,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना अध्यक्ष मनोड पांडे आर्मी डे परेड में मौजूद
इसके बावजूद शख्स भालू के हमले से बच निकलने में कामयाब हो जाता है। इस दौरान शख्स की जरा सी भी गलती उसकी जान जाने की वजह बन सकती थी। गनीमत से शख्स की जान बच जाती है। इस रोमांचक वीडियो को मोंटाना नाइफ कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उसने लिखा – “मोंटाना कोई डिजनी लैंड नहीं है… मोंटाना के व्हाइटफिश में काला भालू एक बाइकर का पीछा करते हुए।”