गावस्कर ने कहा "बीसीसीआई प्रमुख से पूछा जाना चाहिए कि यह विसंगति क्यों है ?"
Updated Date
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में वनडे कप्तानी से हटाने को लेकर विराट कोहली के विस्फोटक बयान ने खेल जगत में खलबली मचा दी है। इस हंगामे के बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि “बीसीसीआई प्रमुख से पूछा जाना चाहिए कि यह विसंगति क्यों है ?”
कोहली और गांगुली के विरोधाभासी दावों पर गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं और उनसे यह सवाल किया जाना चाहिए कि ये विरोधाभास क्यों है? वो इस सवाल का जवाब देने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं और भविष्य में ऐसी किसी भी परिस्थिति से बचने के लिए बीसीसीआई को स्पष्ट संवाद करना चाहिए। गावस्कर ने आगे कहा, विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप टीम के कप्तान हैं या नहीं। भारतीय टीम में होना ही बड़ी बात है।
गावस्कर ने कहा , “मुझे ये नहीं लगता की विराट का यह बयान बीसीसीआई के लिए था।” उन्होंने आगे कहा, “ऐसा तो नहीं कि उनको मीडिया से ही ये बातें पता चली हो या फिर एक सवारी विमान के कमांडर ने विराट को इस बात की सूचना दी हो। विराट ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने टीम के चयन से 90 मिनट पहले उन्हें बताया था कि वो अब वनडे टीम के कप्तान नहीं हैं। चेतन शर्मा ने विराट से यह कहकर कुछ भी गलत नहीं किया कि वह अब वनडे टीम के कप्तान नहीं हैं।”