Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. BIGG BOSS 15 : विशाल कोटियान ने मजेदार अंदाज में की विश्वसुंदरी से फ़रियाद

BIGG BOSS 15 : विशाल कोटियान ने मजेदार अंदाज में की विश्वसुंदरी से फ़रियाद

दरअसल बुधवार को शो के मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें विशाल कोटियान अपने दोस्त तेजस्वी प्रकाश के लिए विश्वसुंदरी से मजेदार अंदाज में फरियाद करते नजर आ रहे हैं।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो बिग बॉस 15 को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। शो को शुरू हुए लगभग दो हफ्ते पूरे हो चुकें हैं।

पढ़ें :- Bigg Boss 15 के घर से बाहर आते ही करण कुंद्रा ने विनर तेजस्वी प्रकाश को दिया प्यारा सा सरप्राइज

शो में इन दिनों विशाल कोटियान और तेजस्वी प्रकाश के बीच गहरी दोस्ती देखी जा रही है। वहीं शो में अब तक बिग बॉस ने तेजस्वी प्रकाश को उनके कपड़े नहीं दिए हैं। ऐसे में विशाल कोटियान अपनी दोस्त की मदद करने के लिए विश्वसुंदरी के पास जा पहुंचे और अपने दोस्त के लिए उनसे मजेदार अंदाज में फरियाद की। इस बात का सबूत है शो का नया प्रोमो जो अभी चर्चा में बना हुआ है।

 

दरअसल बुधवार को शो के मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें विशाल कोटियान अपने दोस्त तेजस्वी प्रकाश के लिए विश्वसुंदरीसे मजेदार अंदाज में फरियाद करते नजर आ रहे हैं। इस प्रोमों में विशाल कोटियान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार के आइकोनिक डायलॉग ‘आज खुश तो बहुत होंगे तुम …’ के तर्ज पर विश्वसुंदरी से फ़रियाद कर रहे हैं। सामने आये इस प्रोमो में विशाल कहते हैं – खुश तो बहुत होंगे तुम विश्वसुंदरी। वो जिसके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं कच्चे हैं। वो जो आज तक तुम्हारे यहां कभी नहीं आया, जिसने आज तक तुम्हारे सामने हाथ जोड़कर भीख नहीं माँगी कि मेरे कपड़े दे दो, मेरे कपड़े दे दो, मेरे कपड़े दे दो। वो आज तुम्हारे सामने हाथ जोड़े खड़ा हैं। क्या कसूर हैं तेजा का ? करण कुंद्रा के कपड़े में लड़के जैसी लगती हैं। जब भी मेरे पास आकर लिपटती है, मुझे कुंद्रा की खुशबू आती है। चाहे तो मेरे लाल पीले नीले जितनी भी चड्डियाँ है सब ले लो लेकिन तेजा को लड़का होने से रोक दो। बस विश्वसुंदरी।’

सोशल मीडिया पर शो के इस नए प्रोमो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

पढ़ें :- Bigg Boss 15 - सलमान ने लगाई अभिजीत की क्लास, कहा-घर में आकर मार के जाऊंगा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com