Vivo ने अपनी नयी सीरीज लांच करते हुए vivo T1 और vivo T1X स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया| दोनों फोन्स में नॉन रिमूवल 5000 एमएएच की बैटरी|
Updated Date
Vivo ने अपनी नयी सीरीज लांच करते हुए vivo T1 और vivo T1X स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया| इस नई सीरीज में vivo T1 X में 6.58 इंच और vivo T1 में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है| vivo T1 X की कीमत 267 डॉलर (लगभग 20,037 रुपये) और Vivo T1 की कीमत 348 डॉलर (लगभग 26,127 रूपए ) रखी गई है| इसे ब्लैक, औरोरा और सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है|
vivo T1 X में (1080 x 2408) पिक्सल और Vivo T1 में (1080 x 2400) पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन है, वजन की तुलना करें तो T1 का वजन 193 g है और T1 X का वजन 189 g है , Vivo T1 में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है वहीं Vivo T1X में मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, दोनों फोन्स में नॉन रिमूवल 5000 एमएएच की बैटरी और USB टाइप C दी गयी है|
जहां तक कैमरों का सवाल है, वीवो टी1 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। रियर कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस है। इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें f/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल सेंसर है, वहीं वीवो टी1 एक्स में LED फ़्लैश वाला कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें f/2.5 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल सेंसर है|
वीवो सीरीज के दोनों फ़ोन्स में 128 / 256 GB का स्टोरेज भी दिया है| वीवो टी1एक्स और वीवो टी1 डुअल-सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो-सिम कार्ड सपोर्ट करता है।