शुक्रवार शाम तक शुरू हो सकती है सप्लाई। जल बोर्ड ने बयान जारी कर दी जानकारी।
दिल्ली 16 सितम्बर – राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में अगले एक से दो दिनों तक पिने के पानी की भारी किल्लत रह सकती है। दिल्ली जल बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया हैकी स्थानीय इलाकों में जहाँ पानी कि किल्लत होगी वहां टैंकरों द्वारा पानी पहुंचाने का काम जल बोर्ड द्वारा किया जायेगा। जल बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के गोपाल नगर, लोकेश पार्क, मित्रांव गांव, शिव एन्क्लेव, नजफगढ़, निर्माण विहार, गुप्ता मार्केट, अग्रवाल कॉलोनी, एकता विहार, कृष्णा विहार, आराधना एन्क्लेव, बाबा हरिदास नगर, सैनिक एन्क्लेव, विनोभा एन्क्लेव और एक्सटेंशन, सरस्वती कुंज, जनता विहार समेत कुछ अन्य हिस्सों में पानी की किल्लत देखने को मिल सकती है।
जल बोर्ड ने अपने बयान में कहा है कि ‘हमें उम्मीद है कि पानी की किल्लत होने वाले इलाकों में शुक्रवार शाम से पाइपलाइन के पानी की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी जाएगी। दिल्ली जल बोर्ड ने जारी अपने बयान में आगे कहा है कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में जल बोर्ड की पानी के टैंकरों द्वारा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। हमारी कोशिश जल्द ही इस समस्या को सुलझाने की रहेगी। जल बोर्ड ने टैंकर मंगवाने के लिए कुछ नंबर जारी किए हैं 1800127744 और 8527995818 नागरिक दिए गए इन नंबरों पर दिल्ली जल बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं।