Top 5 Destination Wedding Locations In Uttarakhand: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर आज आम लोगों तक आज डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं। अपनी शादी को खूबसूरत रंग देने में डेस्टिनेशन वेडिंग एक अलग और सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
Best Wedding Places In Uttarakhand : आज कल डेस्टिनेशन वेडिंग का प्रचलन बेहद ही तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। आज हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ न कुछ नया ट्राई करना चाहता है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर आज आम लोगों तक आज डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं। अपनी शादी को खूबसूरत रंग देने में डेस्टिनेशन वेडिंग एक अलग और सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान तो लगभग सब करना चाहते हैं पर समस्या आती है कि आखिरकार वो जगह कौन सी होगी (Wedding Venues Uttarakhand) जहां आप अपने जिंदगी के नए सफर की शुरुआत करेंगे ? वहीं दूसरी चिंता यह होती है कि इन सब में कुल कीमत कितनी आएगी ? इसके अलावा भी कई अन्य तरह की समस्याएं मन में पैदा होने लगती है।लिहाजा हम आपको बिल्कुल भी निराश नहीं होने देंगे और आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। हां पर आपको इस पूरे आर्टिकल को पढ़ना जरूर पड़ेगा ताकि आपके जो सवाल हैं उनका जवाब आपको मिल सके।
देवभूमि में चारों ओर से शांत पहाड़ियों और खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ जिम कार्बेट पार्क डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक हो सकती है। वहीं अगर आप प्रकृति से प्यार करते हैं या फिर हरियाली और पहाड़ों के बीच अपना समय बिताना आपको बेहद पसंद है तो भी ये जगह आपके और आपके पार्टनर के लिए बेस्ट हो सकती है।
यहां जहां एक तरफ कई सारे कैंप हैं वहीं ओपन एरिया भी है इसके अलावा आपको यहां होटल भी मिल जायेंगे। जिसे आप अपने बजट के हिसाब से अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिम कॉर्बेट में तकरीबन आप कम से कम 20 से 25 लाख के बीच में अपनी शादी कर सकते हैं। हालांकि यह खर्च आपके मेहमानों की लिस्ट के हिसाब से घट या बढ़ सकता है।
Destination Wedding Venues in Shimla
उत्तराखंड के चमोली जिले में 5 से 7 किलोमीटर में फैला औली की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर सकती है। आपको बता दें कि औली को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। ऐसे में अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान कर रहे हैं तो औली भी आपके लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हो सकता है। यहां की खूबसूरत वादियां, बर्फ से ढके पहाड़, आपको रोमांचित कर देंगी।
रही बात शादी में आने वाली बजट की तो यहां भी आपके प्लानिंग के हिसाब से आपका खर्च हो सकता है। यहां ना सिर्फ आप अपनी शादी को प्लान कर सकते हैं बल्कि शादी के बाद घूम भी सकते हैं। क्योंकि यहां पर आपको घूमने के लिए कई ऐसे खूबसूरत जगहें मिल जायेंगी जो आपको रोमांचित कर देंगी। खासकर ठंड के मौसम में तो यहां कि खूबसूरती दस गुनी ज्यादा बढ़ जाती है।
Destination Wedding Venue in Varanasi
उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित बस्ता पैक एडवेंचर आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां आप न सिर्फ अपनी वेडिंग को प्लान कर सकते हैं बल्कि आप शादी से पहले प्री वेडिंग शूट भी करा सकते हैं।
यहां आपको कम बजट में ही ढेर सारी सुविधाएं मिल सकती हैं। लिहाजा अगर आप भी वेडिंग का प्लान कर रहे हैं तो अपनी लिस्ट में बस्ता पैक एडवेंचर (Basta Pack Adventures) को भी शामिल कर सकते हैं।
मसूरी हमेशा से अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां पर हमेशा देश विदेश से लाखों टूरिस्ट घूमने आते हैं। लिहाजा आप भी अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन (Wedding Venues Mussoorie) की लिस्ट में उत्तराखंड में स्थित मसूरी को शामिल कर सकते हैं।
यहां आप कम बजट से लेकर जितना चाहे उतने तक के खर्च में अपनी शादी को यादगार बना सकते हैं। यहां आपको कई खूबसूरत रिजॉर्ट, ओपन एरिया, और कैंप मिल जायेंगे।
Destination Wedding Venues In Udaipur
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां आप अपनी शादी के लिए अच्छे से अच्छे रिजॉर्ट बुक कर सकते हैं। साथ ही कई सारे ओपन एरिया भी आप बुक कर सकते हैं। लिहाजा जहां एक तरफ देहरादून में आप अपनी शादी को एक खूबसूरत पलों में संजो सकते हैं वहीं आपके शादी में आए मेहमान भी यहां आकर बेहद खुश हो जायेंगे।
यहां आप शादी के आलावा अगर चाहें तो रिसेप्शन भी प्लान कर सकते हैं। बाकी बजट आप के गेस्ट और आपकी मांगों के हिसाब से निर्धारित हो सकता है। हालांकि एक मोटा मोटा आंकड़ा अगर बताएं तो आप यहां 12 से लेकर 15 लाख या फिर उससे थोड़े कम में भी अपनी वेडिंग प्लान कर सकते हैं। बाकी खर्च आपकी जरूरतों के हिसाब से घट या बढ़ सकता है।
Written By- Ujjawal Mishra