सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में अनियंत्रित होकर कार पलट गई। कार में मां और बेटा सवार थे। कार पलटने से चालक एडवोकेट नफीस हैदर को गंभीर चोटें आईं, जबकि कार में सवार नफीस हैदर की मां कनिज फातिमा की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी अनूप कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि कार चालक एडवोकेट नफीस हैदर डुमरियागंज के हल्लौर से सिद्धार्थनगर के खजुरिया आ रहे थे। हादसा सदर थाना क्षेत्र के मधुकर के पास रात लगभग 12 बजे हुआ।