इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया
Updated Date
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट मैच के पहले दिन भोजनावकाश तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 1 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और वह 64 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं उनके साथ पूनम राउत 1 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुईं हैं।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम को मंधाना और शैफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को सोफी मोलिनेक्स ने शैफाली (31) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद मंधाना और राउत ने संभलकर खेलते हुए डिनर तक भारतीय टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया।