Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. टॉलीवुड
  3. Year Ender 2021: साल 2021 में विवादों से रहा इन सेलिब्रेटिज का नाता….

Year Ender 2021: साल 2021 में विवादों से रहा इन सेलिब्रेटिज का नाता….

अभिनेत्री अनन्या पांडे , राज कुंद्रा, करीना कपूर खान,आमिर खान,फातिमा सना शेख, मीका सिंह संग कई सेलेब इस साल विवादों में घिरे रहें।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

साल 2021 जहां मनोरंजन जगत के कई सितारों के लिए खुशियों से भरा रहा तो वहीं कई ऐसे हस्तियां भी रही जो इस साल विवादों में रही है। इस अंक में हम अपने पाठकों को बता रहे हैं ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में जिनका इस साल विवादों से नाता रहा है।

पढ़ें :- ‘मैडम आपसे बात करने में लगता है डर’ कंगना ने दिया मजेदार जबाव

कंगना रनौत

Kangana Ranaut reacts to withdrawal of farm laws: 'Sad, shameful and absolutely unfair'

इस लिस्ट में पहला नाम आता है कंगना रनौत का। अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत का आजादी वाला बयान काफी चर्चा में रहा। इस बयान में कंगना ने कहा था ‘देश को 1947 में तो आजादी भीख में मिली थी जबकि देश को असली आजादी साल 2014 में मिली।’ कंगना अपने इस विवादित बयान की वजह से काफी सुर्ख़ियों में रही।

वीर दास

पढ़ें :- वामिका कोहली के लिए लिखा कुछ ऐसा तो कंगना रनौत ने सुनाई खरी-खोटी

Vir Das Insults India' trends after comedian's video on 'Two Indias' lands in controversy | Trending News – India TV

अभिनेता व स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास भी इस साल अपने एक मोनोलॉग को लेकर विवादों में रहे। दरअसल विदेश में एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान वीर ने भारत विरोधी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारतीय पुरुष दिन में महिलाओं को पूजते हैं और रात में उनका बलात्कार करते हैं। उनके इस मोनोलॉग के बाद उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

तापसी पन्नू

Taapsee Pannu talks about sexism, misogyny in industry, says 'been replaced because hero's wife didn't want me in film'

इसी साल तापसी पन्नू के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ा था। इस दौरान तापसी पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगा था जिसकी वजह से वह काफी विवादों में रही।

पढ़ें :- कंगना रनौत और करण की तकरार जारी......कंगना ने करण को दिया तीखा जबाव

ऐश्वर्या रॉय बच्चन

Beauty secrets of Aishwarya Rai Bachchan at 46! - Times of India

फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय बच्चन भी इस साल विवादों में रही हैं । हाल ही में ऐश्वर्या रॉय बच्चन को बहुचर्चित पनामा पेपर्स मामले में दिल्ली के लोकनायक भवन में ईडी के सामने पेश होना पड़ा। जिसकी वजह से उन्हें भी विवादों का सामना करना पड़ा।

जया बच्चन

Such mindset can't bring change: Jaya Bachchan on Cong MLA's 'rape' remark | Latest News India - Hindustan Times

फिल्म अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन भी हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं थी। दरअसल, जया बच्चन को राज्यसभा में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा को लेकर बोलने को कहा गया था। लेकिन इस दौरान जया काफी गुस्से में आ गईं और उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला था। जया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके बुरे दिन बहुत जल्दी आने वाले हैं।अगर आप लोगों में अपने साथियों के लिए जरा भी सम्मान नहीं है तो हमारा गला ही घोंट दीजिए, बोलने तो दे नहीं रहे हैं। आपके बुरे दिन आएंगे। मैं श्राप देती हूँ।’ जया के इस बयान के बाद सोशल मीडिया से राजनीतिक गलियारों तक जमकर बवाल हुआ।

पढ़ें :- यहाँ देखिये जैकलीन और सुकेश की वो इंटिमेट तस्वीरें जो अबतक सामने नहीं आयीं हैं !

मुनमुन दत्ता

Munmun Dutta explains absence from Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, says reports of quitting show took a toll on her - Hindustan Times

पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीताजी का का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता भी अपने एक वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर विवादों में रही। हालांकि बाद में इस मामले के तूल पकड़ने पर मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया के जरिये सभी से माफ़ी मांग ली थी।

सैफ अली खान

Saif Ali Khan: I love looking to the future but also enjoy looking back | Garhwal Post

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान फिल्म ‘भूत पुलिस’ और वेब सीरीज तांडव को लेकर सैफ अली खान काफी विवादों में रहे हैं। इस दौरान उनपर अपनी फिल्मों में हिन्दुओं के देवी -देवताओं का अपमान और हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहात करने के आरोप लगे।

आर्यन खान

Aryan Khan will get release in some time, Aryan khan release

शाहरुख़ खान के लाडले बेटे आर्यन खान इसी साल 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में होने वाली ड्रग पार्टी के दौरान एनसीबी के पड़े छापे में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद आर्यन काफी विवादों में घिर गए थे। फिलहाल आर्यन जमानत पर जेल से बाहर हैं।

करण जौहर

smriti irani antakshari: जनता कर्फ्यू: ट्विटर अंताक्षरी में करण जौहर ने दिया 'गलत' गाना, स्मृति ईरानी ने खींची टांग - karan johar picked wrong song during twitter antakshari started ...

फिल्मेमकर करण जौहर अभिनेता कार्तिक आर्यन को अपनी फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर करने के बाद विवादों में आ गए थे और उनपर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन के पक्ष में और करण जौहर के खिलाफ जमकर कैंपेन चला

जैकलीन फर्नाडीज

Jacqueline-Sukesh: जैकलीन फर्नांडीज केस में नया खुलासा, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को गिफ्ट में दिए ये कीमती सामान

जैकलिन फर्नाडीज का नाम 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आने के बाद उनके और ठग सुकेश चंद्रशेखर के बीच डेटिंग के भी चर्चे हैं। प्रवर्तन निदेशालय जैकलिन से कई राउंड पूछताछ कर चुका है साथ ही बीते दिनों उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर बाहर जाने से भी रोक दिया गया था। सुकेश से अपने रिलेशनशिप को लेकर जैकलीन विवादों में रहीं।

के.आर.के

Radhe' review: Salman slaps defamation case against KRK, he reacts | NewsBytes

बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान उर्फ़ के.आर.के भी अपने कई विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे। खास कर सलमान खान की फिल्म राधे को लेकर निगेटिव रिव्यू देने के साथ ही केआरके ने सलमान पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे। जिसके बाद सलमान ने उन पर मानहानि का केस किया हुआ है।

इन सब के अलावा अभिनेत्री अनन्या पांडे , राज कुंद्रा, करीना कपूर खान,आमिर खान,फातिमा सना शेख, मीका सिंह, जावेद अख्तर आदि कई सितारे इस साल विवादों में रहें।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com