Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Year Ender 2021 : विवादों में रही साल 2021 में रिलीज हुई ये फ़िल्में एवं वेब सीरीज

Year Ender 2021 : विवादों में रही साल 2021 में रिलीज हुई ये फ़िल्में एवं वेब सीरीज

इस साल कई तांडव, कागज़ जैसी कई फिल्मों का विवादों से नाता रहा।

By Tejaswita Upadhyay 

Updated Date

हर साल की तरह इस साल भी भारतीय सिनेमा जगत में कई शानदार फ़िल्में व वेब सीरीज रिलीज हुईं, लेकिन इनमें कुछ ऐसी भी थीं, जिन्हें लेकर जमकर विवाद हुआ। किसी पर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा तो किसी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का। आज हम अपने पाठकों को बता रहे हैं इस साल रिलीज हुईं कुछ ऐसी ही फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में…

पढ़ें :- OMG 2 को महाकाल के पुजारियों का नोटिस,अक्षय को भगवान शिव के गेटअप में कचौड़ी खाने पर आपत्ति

तांडव
Tandav stirs controversy, but it's not the only one | Entertainment News,The Indian Express

सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और लंबे समय तक विवादों में रही। इस वेब सीरीज पर भगवान राम, नारद और शिव के अपमान का आरोप लगा था। निर्देशक अली अब्बास जफर के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था। नौ एपिसोड की ये सीरीज एक दिलचस्प राजनीतिक ड्रामा है जिसे लेखक गौरव सोलंकी ने लिखा है। बाद में इस सीरीज के मेकर्स को इस मामले में लिखित माफ़ी भी मांगनी पड़ी।

जय भीम
Jai Bhim: जय भीम के निर्देशक ने मांगी माफी, बोले- विवादों की जिम्मेदारी मेरी है, सूर्या को निशाना बनाना ठीक नहीं - Entertainment News: Amar Ujala

सूर्या की ‘जय भीम’ को आलोचकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली, लेकिन पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) जो कि तमिलनाडु की एक राजनीतिक पार्टी है ने आरोप लगाया कि फिल्म के कुछ दृश्यों ने वन्नियार समुदाय की छवि खराब की है। बाद में मेकर्स ने इसके लिए माफी भी मांगी थी।

पढ़ें :- OMG 2 पर सेंसर की तलवार, क्या होगा बेड़ा पार

कागज़Kaagaz Movie Review Bollywood Actor Pankaj Tripathi Is The Paper Weight Holding The Story Together | Kaagaz Review: खुद को जिंदा साबित करने में कितने सफल रहे Pankaj Tripathi? जानें | Hindi

सतीश कौशिक निर्मित-निर्देशित फिल्म कागज़ भी अपने रिलीज से पहले विवादों में घिर आई थी। पंकज त्रिपाठी अभिनीत सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में तथ्यों को तोड़ – मरोड़ कर दिखाने का आरोप लगा था।

भूत पुलिस

The Bhoot Police Trailer Will Make You Laugh And Scream At The Same Time | Filmfare.com

सैफ अली खान, यामी गौतम, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नाडीज की फिल्म भूत पुलिस भी विवादों में रही । इस फिल्म में सैफ अली खान विभूति नाम के किरदार में थे। फिल्म को लेकर सैफ को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। सैफ के किरदार को लोगों ने हिन्दू धार्मिक भावनाओं को आहात करने वाला बताया था।

पढ़ें :- जैकलीन फर्नांडिस ने मुंबई में आलीशान घर खरीद पूरा किया सपना, इतनी है इसकी कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश

अतरंगी रे
akshay kumar sara ali khan atrangi re: अक्षय कुमार ने शुरू की 'अतरंगी रे' की शूटिंग, सारा अली खान के साथ शेयर की तस्वीर - akshay kumar kick-starts shooting of atrangi re

अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की हालिया रिलीज फिल्म अतरंगी रे भी इन दिनों विवादों में है। अक्षय और सारा के किरदारों को देखने के बाद लोगों ने फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और इसके बॉयकॉट करने की मांग करने लगे।

इन सब के अलावा द फैमिली मैन 2 , बॉम्बे बेगम, एम्पायर, आदि भी इस साल विवादों से घिरी रहीं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com