Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः तेज रफ्तार वाहन चालकों की खैर नहीं, पुलिस को दी जाएगी हाईटेक लक्जरी बाइक

उत्तराखंडः तेज रफ्तार वाहन चालकों की खैर नहीं, पुलिस को दी जाएगी हाईटेक लक्जरी बाइक

By HO BUREAU 

Updated Date

hi -tec bike

देहरादून। पुलिस विभाग अब सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन चालकों पर नकेल कसेगी। इसके लिए प्रशासन हाईटेक इंटरसेप्टर मोटरसाइकिल खरीदने जा रहा रहा है। इस क्रम में हार्ले डेविडसन अथवा बीएमडब्लू मोटर बाइक की खरीद को सड़क सुरक्षा कोष से 21 लाख रुपये प्रति मोटरसाइकिल के हिसाब से आठ मोटरसाइकिल के लिए 1.68 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

इसकी शुरुआत चार मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल से की जाएगी। उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हाईटेक बाइक्स के साथ कमांड कंट्रोल व्हीकल जो आपातकालीन, चारधाम और कावड़ यात्रा में मॉनिटरिंग करने का कार्य किया जाएगा। साथ ही शुरुआत में आठ इंटरसेप्टर तैयार किए जा रहे हैं। हर जिले में शुरू में दो-दो इंटरसेप्टर दिए जाएंगे। यह प्रयोग सफल होने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी और अन्य जिलों में भी इसे तैनात किया जाएगा।

Advertisement