गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के खोड़ा में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक परवेज मुस्तफाबाद लोनी का रहने वाला था। युवक की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन किया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी ने बताया कि युवक चोरी करने के लिए मकान में घुसा था। जब उसे पकड़कर पीटा गया तो उसकी मौत हो गई। मृतक परवेज के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके पुत्र की हत्या की गई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की।