उन्नाव। यूपी के उन्नाव के पुरवा कोतवाली में तैनात कांस्टेबल की छत से गिरने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
कांस्टेबल पुरवा कस्बे के मोहल्ला दीपक बिहार में मकान की तीसरी मंज़िल पर किराए पर रहता था। कांस्टेबल 1 जून की देर रात करीब 1:30 बजे छत की बालकनी से नीचे गिर गया।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल कांस्टेबल को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकत्सकों ने ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां ज़िला अस्पताल में इलाज के दौरान कांस्टेबल की मौत हो गई। कांस्टेबल मुरादाबाद जनपद के चांदपुर गांव के निवासी थे।