Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. झारखंड
  3. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर हाईकोर्ट सख्त, अगली सुनवाई 19 जुलाई को

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर हाईकोर्ट सख्त, अगली सुनवाई 19 जुलाई को

By Rajni 

Updated Date

रांची। झारखंड में हो रहे बांग्लादेशी घुसपैठ पर झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुई हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। इस मामले में अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी।

पढ़ें :- सियासतः झारखंड में भाजपा विधायक दल का नेता ही नहीं, सत्तापक्ष के निशाने पर BJP

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में बीजेपी का आरोप है कि संथाल परगना समेत कई जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी बदलाव हैरान करने वाला है। बीजेपी आरोप लगा रही है कि वोटबैंक के लिए हेमंत सरकार घुसपैठियों को प्रश्रय दे रही है। यहां घुसपैठियों की आबादी बेतहाशा बढ़ रही है जिससे स्थानीय आदिवासियों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।

इतना ही नहीं बीजेपी के दिग्गज और पूर्व सीएम बाबू लाल तो ये ऐलान कर रहे हैं कि सूबे में सत्ता बनी तो मिनी NRC लागू करेंगे। वहीं दूसरी तरफ सीएम सोरेन इसको लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं। उनका आरोप है कि बीजेपी NRC के बहाने भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। तो वहीं राज्य सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता का सवाल है कि अगर घुसपैठ हो रही है तो उसे रोकने की जवाबदेही किसकी है।

घुसपैठियों के कारण आदिवासियों के अस्तित्व पर खतरा 

बता दें कि संथाल परगना के कुछ जिले बांग्लादेश सीमा से महज 40-50 किलोमीटर की दूरी पर हैं। इसलिए बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए झारखंड में प्रवेश करना आसान रहता है। हालात ऐसे हो गए हैं कि इस इलाके में आदिवासी आबादी अब अल्पसंख्यक होती जा रही है और घुसपैठियों की आबादी तिहाई से भी ज्यादा हो गई है। बहरहाल, ये मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है और 19 जुलाई को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।

पढ़ें :- झारखंडः रघुवर दास पर अटकलें तेज, बनेंगे प्रदेश अध्यक्ष या फिर केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement