कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले में शनिवार की शाम पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है। वह नेपाल का रहने वाला है। उसके खिलाफ महाराजगंज जिले के थानों में कई मुकदमे दर्ज है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार बदमाश का नाम राजमन उर्फ राजू चौहान है। वह नेपाल के नवलपरासी जिला अंतर्गत स्थित बेलाटाड़ी थाना के हरखपुरा गांव का निवासी है। मुठभेड़ नेबुआ- नौरंगिया थाना के बेलवा घाट के पास हुई।
पुलिस ने बताया कि राजमन उर्फ राजू चौहान शातिर बदमाश है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बाइक, एक कट्टा, कारतूस व चोरी करने के काम आने वाले कुछ सामान भी बरामद किया है। मुठभेड़ में कई थानों व जिले की स्वॉट पुलिस शामिल थी। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने घायल राजमन चौहान को अस्पताल में भर्ती कराया है।