लखनऊ। लखनऊ में 69000 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के आवास का घेराव कर लिया। प्रदर्शन में शामिल एक युवती बेहोश हो गई। उसे इला़ज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं एक अभ्यर्थी को तबीयत बिगड़ने के बाद मंत्री आवास में ले जाया गया। प्रदर्शन के दौरान एक युवक भी बेहोश हो गया। दर्शनकारी हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ का आदेश लागू करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोर्ट के आदेश के अनुसार नई सूची जल्द जारी की जाए।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी अनुप्रिया दीदी नियुक्ति दिलाओ के नारे लगा रहे हैं, एक दिन पहले इन अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव मौर्या के घर का घेराव किया था। पुलिस ने इन्हें घसीटकर हटाया था, लाठियां बरसाई थी। इन सभी को ईको गार्डन छोड़ा गया था।