Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel: यरुशलम के एक पूजा स्थल में गोलीबारी, पुलिस ने बताया आतंकी हमला, 7की मौत, 10 घायल

Israel: यरुशलम के एक पूजा स्थल में गोलीबारी, पुलिस ने बताया आतंकी हमला, 7की मौत, 10 घायल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Israel:पूर्वी यरूशलम स्थित एक यहूदी उपासना स्थल के पास शुक्रवार रात एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस घटना में मरने वालों की संख्या सात हो गई है. इजराइली पुलिस और बचाव सेवा ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि हमलावर को भी मार गिराया गया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि हमले में 10 लोगों के घायल होने की भी सूचना है. आपातकालीन सेवा ने कहा कि घायलों का उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

गोलीबारी एक आतंकवादी हमला: पुलिस

यह हमला फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में इस्राइली सैनिकों द्वारा 10 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है. पुलिस का कहना है कि यह गोलीबारी एक ‘आतंकवादी हमला’ है. उन्होंने कहा कि गोलीबारी शुक्रवार शाम को पूर्वी यरुशलम के उत्तरी हिस्से में हुई.

इजराइल-फलस्तीन में तनातनी बढ़ी

इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने शुक्रवार को संकेत दिया कि यदि फलस्तीनी आतंकवादी समूहों ने रॉकेट हमलों को रोक दिया तो सेना अपने हवाई हमले बंद कर देगी. दोनों पक्षों के आक्रामक तेवरों को देखते हुए स्थिति के और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है. गाजा क्षेत्र में फलस्तीनी लड़ाकों द्वारा रॉकेट हमलों और इजराइल की तरफ से जवाबी हवाई हमलों के बाद यरुशलम में शुक्रवार की सुबह लोग इस आशंका से सहमे दिखाई दिए कि अब आगे क्या होगा. इजराइली रक्षा मंत्री ने सेना को गाजा पट्टी में यदि आवश्यक हो तो नए हमलों की तैयारी करने का निर्देश दिया.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

बता दें कि जेनिन के उत्तरी वेस्ट बैंक शहर में गुरुवार को इस्राइली सेना और बंदूकधारियों के बीच भीषण संघर्ष हुआ था. इस कार्रवाई में एक बुजुर्ग महिला सहित नौ फिलिस्तीनियों को इस्राइली बलों द्वारा मार दिया गया था. इन झड़पों में किसी भी इस्राइली सैनिक को चोट नहीं आई थी.

Advertisement