जौनपुर। रास्ते में जाते समय अगर कोई परेशानी हो जाए तो लिफ्ट लेना आम बात है। लोग बड़े ही भरोसे के साथ किसी गैर पर भरोसा करके मदद करते भी हैं और मदद लेते भी हैं। लेकिन कभी-कभी यह भरोसा ही लोगों के जीवन में परेशानी का सबसे बड़ा कारण बन जाता है। इसका ऐसा उदाहरण जौनपुर में मिला है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार उचक्के ने महिला को अपने जाल में फंसाकर बेहोश करते हुए उसके आभूषण लूटकर महिला को बेहोशी के हालत में सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गया। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र ताखा पश्चिम गांव निवासी समुनरा देवी अपने पति बरसातू लाल के शाहगंज बाजार में खरीदारी करने के लिए आई थी।
वह जेसीज चौक खड़ी थी इसी बीच बाइक सवार एक उचक्का पास पहुंचा जो अपने जाल में फंसाकर उसे अपनी बाइक पर बैठाकर जौनपुर की ओर निकल गया। सुनसान जगह आजाद रेलवे क्रासिंग के समीप सड़क के किनारे वृद्धा को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करते हुए उनके नाक, कान और गले में पहने सोने के आभूषण को लूटकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।