मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में सौरभ और अमित हत्याकांड के बाद अब पतियों के उत्पीड़न से जुड़े नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला तब देखने को मिला जब एक पीड़ित पति अपने दो मासूम बच्चों को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा और अपनी पत्नी से जान का खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
पीड़ित की पहचान राम के रूप में हुई है, जो मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में फल और सब्जी बेचने का काम करता है। राम ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत के बाद उसने मार्च में आशा नाम की महिला से दूसरी शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद उसकी जिंदगी नरक बन गई।
राम का आरोप है कि उसकी पत्नी आशा न केवल उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती है, बल्कि उसके बच्चों के साथ भी अमानवीय व्यवहार करती है। बच्चों को कमरे में बंद कर पीटती है, और जब वह इसका विरोध करता है, तो आशा आत्महत्या की धमकी देकर उसे फंसा देने की बात करती है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी बच्चों को अपने साथ नहीं रखना चाहती और अक्सर उन्हें जान से मारने की धमकी देती है। इसी डर से राम अपने बच्चों को लेकर मेरठ एसएसपी कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपी।
पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है और पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।