Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, पांच की मौत, आग की लपटों और धुएं के गुबार में फंसे लोग

गाजियाबाद में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, पांच की मौत, आग की लपटों और धुएं के गुबार में फंसे लोग

By HO BUREAU 

Updated Date

A massive fire broke out in a three-storey house

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेटा हाजीपुर गांव में बुधवार देर रात तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। अगलगी से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। आग की सूचना पर थानाध्यक्ष एवं फायर सर्विस तत्काल मौके पर पहुंची और एक महिला व एक बच्चें को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

पढ़ें :- सदन में CM ने दहाड़ाः संभल की कहानी, योगी की जुबानी

आग पहले और दूसरे मंजिल पर लगने के कारण ऊपर लोग फंस गए थे । एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मृतकों में सारिक की पत्नी फरहीन (25), सात माह का बेटा सीज, बहन नाजरा (35), बहनोई सैफ (36) और भांजी इसरा (चार) शामिल हैं। सारिक की दूसरी बहन उज्मा और नाजरा का बेटा अर्श रहमान बुरी तरह झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेहटा हाजीपुर गांव पार्किंग ठेकेदार सारिक के मकान में उनके परिवार के सात लोग आग की लपटों और धुएं के गुबार में फंस गए थे।

Advertisement