Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम आवास के पास महिला ने 2 बच्चियों के साथ खुद पर डाला पेट्रोल, दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा

सीएम आवास के पास महिला ने 2 बच्चियों के साथ खुद पर डाला पेट्रोल, दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा

By up bureau 

Updated Date

सीएम आवास के पास महिला ने 2 बच्चियों के साथ खुद पर डाला पेट्रोल, दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा

लखनऊ। लखनऊ में आज सुबह सीएम आवास के पास लौरेटो चौराहे पहुंची एक महिला ने दो बेटियां के साथ पेट्रोल डाल कर आग लगाने की कोशिश की। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने महिला को जैसे ही खुद पर पेट्रोल डालते देखा, उसे पकड़ लिया। महिला और दोनों बच्चियों को पानी से नहलाया, ताकि पेट्रोल से शरीर को नुकसान न पहुंचे। पुलिस ने संबंधित थाने को घटना की जानकारी दी। पीड़ित की समस्या का समाधान करने को कहा है।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

महिला ने बताया आग लगाने का कारण

आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला ने बताया उसका नाम रेखा मिश्रा है। वह प्रतापगढ़ के राजनीगंज फटनपुर सुरवा मिश्रपुर की रहने वाली है। जिन बच्चियों को लेकर वह आत्मदाह करने पहुंची, उनकी उम्र 8 और 9 साल है। महिला का कहना है कि हमारी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे तंग आकर मैं आज सुबह सीएम आवास के पास आत्मदाह करने पहुंची थी। लेकिन पुलिस वालों ने हमें पकड़ लिया। अगर हमारी कोई सुनने वाला नहीं तो हम जी कर क्या करें।

पीड़िता ने बताया कि गांव के शारदा प्रसाद, हरिशंकर मिश्रा, प्रेम नारायण समेत कई दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। कई महीनों से पुलिस-प्रशासन के चक्कर लगा रही, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसलिए आत्मदाह करने का निर्णय ले लिया। गौतमपल्ली पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार को सकुशल बचा लिया गया है। स्थानीय पुलिस से भी घटना की जानकारी ली गई है।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Advertisement