Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर में युवक ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर खुदपर मिट्टी का तेल डालकर किया आग लगाने का प्रयास, हड़कंप

कानपुर में युवक ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर खुदपर मिट्टी का तेल डालकर किया आग लगाने का प्रयास, हड़कंप

By HO BUREAU 

Updated Date

police

कानपुर। यूपी के कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में अचानक उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर खुदपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। युवक का आरोप था कि पड़ोस में रहने वाले मुख़्तार अहमद खान, मंजूर अहमद खान ने उससे मदरसे के नाम पर जमीन ली थी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

जब रकम देने की बारी आई तो उसे उल्टा पुलिस के साथ मिलकर फर्जी मुकदमा में फंसा दिया। इस दौरान लगातार पीड़ित पुलिस अधिकारियों के यहां चक्कर लगाकर खुद को निर्दोष साबित करता रहा लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।

जिसकी वजह से शुक्रवार को एक बार फिर वह पुलिस कार्यालय पहुंचा। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा दी गई तहरीर पर किदवई नगर थाना प्रभारी ने चार्जशीट लगा दी है और अब दबंग पड़ोसी उसके खिलाफ़ किदवई नगर पुलिस के साथ मिलकर षड्यंत्र रच रहे हैं, जिससे तंग आकर उसने ये कदम उठाया है।

Advertisement