Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राज्यसभाः AAP सांसद संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित, हंगामा करने पर सभापति ने लिया एक्शन

राज्यसभाः AAP सांसद संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित, हंगामा करने पर सभापति ने लिया एक्शन

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। AAP सांसद संजय सिंह को सोमवार को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन में हंगामा और कार्यवाही को बाधित करने पर उनके खिलाफ सभापति जगदीप धनखड़ ने कार्रवाई की।

पढ़ें :- आंबेडकर...आंबेडकर..आंबेडकर..और भड़क गई कांग्रेस ! अमित शाह पर बरस रहे सियासी शोले

राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान  संजय सिंह सभापति के आसन के समीप आ गए थे। आसन द्वारा किसी सदस्य के नाम का उल्लेख किए जाने पर उस सदस्य को तत्काल सदन से बाहर जाना होता है और वह पूरे दिन सदन की कार्यवाही में भाग नहीं ले सकता।

इसके बाद सदन के नेता पीयूष गोयल ने संजय सिंह को मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव करते हुए कहा कि आप सदस्य का आचरण सदन की गरिमा के अनुकूल नहीं है। हंगामे के बीच ही गोयल के प्रस्ताव को सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।

बार-बार आसन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर लिया फैसला

सभापति ने कहा कि आप सदस्य संजय सिंह ने बार-बार आसन के निर्देशों का उल्लंघन किया है। इसलिए उन्हें इस सत्र के शेष समय के लिए सदन से निलंबित किया जाता है। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजकर 12 मिनट पर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। गौरतलब है कि उच्च सदन में संजय सिंह सहित आम आदमी पार्टी के 10 सदस्य हैं।

पढ़ें :- वन नेशन-वन इलेक्शन, विपक्षी पार्टियों के अलग रिएक्शन !
Advertisement