Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः अब्बास अंसारी के आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब 26 जुलाई को होगी सुनवाई

यूपीः अब्बास अंसारी के आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब 26 जुलाई को होगी सुनवाई

By Rajni 

Updated Date

मऊ। विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी के मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी द्वारा विजय जुलूस निकाल कर आचार संहिता व धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार को तारीख नियत थी। लेकिन अब मामले की सुनवाई 26 जुलाई को होगी।

पढ़ें :- भदोही के सपा विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: आलीशान तीन मंजिला आवास होगा कुर्क, नौकरानी की आत्महत्या केस में कोर्ट का आदेश

एमपी/एमएलए मामलों की विशेष अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से अब्बास अंसारी की इस मामले में पेशी कराई। इस मामले में आरोपी उमर अंसारी को पहले से गैर जमानती वारंट जारी है।

गौरतलब हो कि सदर विधायक अब्बास अन्सारी इस मामले में कासगंज  जेल में बंद है। जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी हुई।

मामले के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान विजय जलूस निकाल कर चुनाव आचार संहिता व धारा 144 का उल्लंघन किया गया था। इस मामले में सदर विधायक अब्बास अंसारी सहित उनके चचेरे भाई व अन्य 9 पर मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया था।

पढ़ें :- पेशी पर कोर्ट में आया कैदी फरार
Advertisement