रामनगर। रामनगर में सोमवार को प्रशासन, नगर पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
पढ़ें :- उत्तराखंडः मसूरी में कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार, कहा- तय समय में कार्य न होने पर कार्रवाई के लिए रहें तैयार
रानीखेत रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त कर लिया गया। साथ ही कई ठेले एवं खोखे भी कब्जे में ले लिए गए।
एसडीएम गौरव चटवाल के नेतृत्व में चलाए गए अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही कई अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लिया। एसडीएम ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
रानीखेत रोड पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। अभियान के दौरान कुछ खोखे स्वामियों द्वारा हाउस टैक्स की रसीद दिखाई गई, जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।