देहरादून। देहरादून में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। इस दौरान सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त किए गए थे। राजधानी के कई इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर गरजा। बता दें कि NGT की रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 2016 के बाद मलिन बस्तियों में 524 अतिक्रमण पाए गए थे।
पढ़ें :- उत्तराखंड नगर निकायः मलिन बस्तियों के मुद्दों पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा
जिनपर अब प्रशासन का पीला पंजा कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को देहरादून के चूनाभट्टा और डालनवाला क्षेत्र में अतिक्रमणों को चिह्न्ति कर उसे ध्वस्त कर दिया गया। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण के लिए 3 टीमें गठित की गई हैँ जो आने वाले कुछ दिनों में लगातार कार्रवाई करेगी।