Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. शॉपिंग के बाद बिना धोए पहन लेते हैं आप कपड़े तो करते हैं बड़ी गलती !

शॉपिंग के बाद बिना धोए पहन लेते हैं आप कपड़े तो करते हैं बड़ी गलती !

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली।  खरीदारी करना तो काफी पसंद होता है। चाहे महिला हो या पुरुष सिर्फ दुकानों से नहीं बल्कि आजकल विंडो शॉपिंग भी काफी चल रहा है। शॉपिंग करते वक्त कुछ ऐसी आदतें हैं जो नॉर्मल हैं। सभी इन आदतों को फॉलो करते हैं। कोई भी कपड़ा आपके ऊपर कितना अच्छा लगता है इसकी जानकारी तो तभी लगती है जब आप उस कपड़े को पहनकर देखते हैं। लेकिन यह आदत आपके लिए मुसीबत लेकर आ सकती है। जी हां, अगर आपको नए कपड़े खरीद कर पहनना पसंद है तो पहले आप यह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। इससे कई बीमारियां आपको हो सकती हैं ।

पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...

बिना धोए नए कपड़े पहनने से होगी समस्या

कोशिश करें कि ऊपर जो चीजें दी हुई हैं। उसका ध्यान रखें और जो भी नए कपड़े खरीदें, उसे बिना धोए ना पहनने।

Advertisement