आगरा। यूपी के आगरा जगनेर रोड स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली सब्जी मंडी में सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में सब्जी विक्रेता की आयशर ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने आगरा जगनेर रोड पर कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
इसके चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 2 घंटे तक जाम लग रहा। मलपुरा पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खुलवाया गया।
जानकारी के अनुसार, थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली गांव के सूर्य नगर अजीज पुर निवासी 32 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र भगवान सिंह सब्जी खरीदने के लिए सोमवार की सुबह लगभग 7:00 बजे दूध लेने धनौली सब्जी मंडी पहुंचे। बताया जाता है तभी खेरिया मोड़ की ओर से आती हुई एक आईसर कैंटर ने सतीश को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।