Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नकली खाद फैक्ट्री पर कृषि विभाग की छापेमारी

नकली खाद फैक्ट्री पर कृषि विभाग की छापेमारी

By HO BUREAU 

Updated Date

Agriculture department raids fake fertilizer factory

लखनऊ। नकली खाद फैक्ट्री पर कृषि विभाग की छापेमारी। मोहनलालगंज के सिंसेंडी महेश खेडा में नकली खाद गोदाम में छापा। जिला कृषि अधिकारी की टीम का छापा।भारी मात्रा में नकली खाद बरामद। जिला कृषि अधिकारी तेज बहादुर सिंह की टीम ने मारा छापा।

पढ़ें :- हापुड़ में फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार, खुद को चुनावी ड्यूटी में तैनात बताया

बताया जाता है कि एक और फैक्ट्री खटोला गांव में है।सिसेंडी चौकी से 2 किलोमीटर दूर बना है गोदाम।नकली खाद की बोरी से सरकारी व प्राइवेट खाद की बोरियो में भरी जाती थी खाद।नकली खाद को सरकारी खाद बना कर होती थी बड़े पैमाने पर विक्री।कृषि विभाग ने गोदाम किया सीज

Advertisement