यमुनानगर। यमुनानगर जगाधरी विधानसभाक्षेत्र के गांव खदरी में आयोजित जनता दरबार में हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बड़ा एक्शन।जनता दरबार में गैर हाजिर रहने वाले और जनता के कामों में लापरवाही करने वाले छछरौली बिजली विभाग में कार्यरत एसडीओ कमल पानरा और जेई कृष्ण सैनी को कृषि मंत्री ने किया सस्पेंड।
पढ़ें :- दिल्ली और गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बाढ़ का खतरा गहराया
कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि जनता के कामों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को सस्पेंड किया गया है।गांव वालों द्वारा इन दोनों अधिकारियों की बहुत शिकायते मेरे सामने आई।पहले भी जनता दरबार कार्यक्रम में ये अधिकारी नहीं आए और आज भी यह जनता दरबार में पहले तो नदारद रहे और फिर बहुत देर बाद आए।
लोगों ने बताया की यह न तो कार्यालय में उपस्थित रहते हैं और न ही किसी शिकायत पर कारवाई करते हैं । इसके चलते इन दोनों को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाए और जनता के कार्यों को प्राथमिकता से करे नही तो लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी।
कृषि मंत्री ने कहा की जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर सोमवार अपने कार्यालय और शुक्रवार को अलग-अलग जगह पर जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को सुनते हैं और इस बीच जो भी समस्याएं आती हैं उनका मौके पर समाधान किया जाता है।आगे भी इसी प्रकार जनता के बीच जाकर जनता की समस्याओं को समाधान किया जाएगा।