Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः मिनी स्टेडियम में अराजकतत्वों का डेरा, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंडः मिनी स्टेडियम में अराजकतत्वों का डेरा, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

By HO BUREAU 

Updated Date

mini stadium

कालाढूंगी। कालाढूंगी के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में स्वीकृत मिनी स्टेडियम का काम कछुआ गति से होने पर क्षेत्रीय विकास एवं स्पोर्ट्स समिति के सदस्यों और खिलाड़ियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रीय विकास एवं स्पोर्ट्स समिति के सदस्यों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम रेखा कोहली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि इस स्वीकृत स्टेडियम मैदान में असमाजिक तत्वों का डेरा रहता है।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

कांच की बोतल फोड़ दी जाती हैं। जिस वजह से बच्चों के खेल अभ्यास में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार खेल अभ्यास करने वाले बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं। इसी के साथ यहां न बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था है और ना ही शौचालय की। जिस कारण बच्चे परेशान रहते हैं। स्टेडियम मैदान के मुख्य गेट को भी किसी के द्वारा तोड़ दिया गया है। जिसको देखने वाला कोई नहीं है। जिस कारण क्षेत्रीय विकास एवं स्पोर्ट्स समिति द्वारा स्टेडियम के निर्माण कार्य को भी जल्द पूर्ण कराए जाने की मांग की गई।

Advertisement