Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Anti Ageing Foods: एंटी एजिंग गुणों से भरपूर फल और सब्जियां का जरूर करे सेवन, थम सकती है बढ़ती उम्र

Anti Ageing Foods: एंटी एजिंग गुणों से भरपूर फल और सब्जियां का जरूर करे सेवन, थम सकती है बढ़ती उम्र

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Anti Aging Fruits And Vegetables: एजिंग एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसे आप चाह कर भी नहीं रोक सकते,आज कल हर कोई फिट और स्वस्थ रहना चाहता है,लेकिन काफी बीजी लाइफ होने से सेहत पर जादा ध्यान नही दे पाते है,इसके बावजूद भी फल और सब्जियांअपने रोजाना के खाने मे किसी न किसी रूप में जरूर से सेवन करते है, कुछ ऐसे एंटी एजिंग गुणों से भरपूर फल,सब्जियां होते है जिनके सेवन से एजिंग की समस्या जल्दी नही आती है

पढ़ें :- पिज़्ज़ा बनाम पराठा: फास्ट फूड ने कैसे बदल दी भारत की थाली

हमे अपने चेहरे को एंटी एजिंग की समस्या से बचाने के लिए कुछ ऐसे ही फल और सब्जी को अपने डाइट मे शामील करना चाहिए, जब हम अपने भोजन में एंटीऑक्सीडेंट, हेल्दी फैट्स, पानी और जरूरी पोषक पदार्थों को शामिल करते हैं तो, इसका सीधा असर शरीर के सबसे बड़े अंग यानि कि हमारी स्किन पर दिखने लगता है,पत्ता गोभी को एजिंग के प्रति एक पावर हाउस माना गया है, इसलिए हमे पत्तागोभी को अपने खाने में जरूर शामिल करना चाहिए

एंटी एजिंग गुणों से भरपूर सब्जियों का सेवन जरूर करे कुछ ऐसी ही सब्जिय है जैसे लाल शिमला मिर्च,अंगूर,टमाटर,प्याज,पालक,इन सब सब्जियो मे एंटि एजिंग पाया जाता है,इसलिए इन्हे जरूर से खाना चाहिए साथ ही अनार,सेब ड्राई फ्रूट का भी सेवन करे

स्वस्थ रहने के लिए ही नहीं बल्कि ग्लोइंग और जवान स्किन को बनाए रखने के लिए भी फल और सब्जियों को खाना काफी आवश्यक होता है। अपनी मील में अनाज से ज्यादा हिस्सा फल और सब्जियों का हो, इस बात का ध्यान जरूर रखें। एजिंग एक न एक दिन तो आपको देखने को मिलनी ही है लेकिन अगर समय से पहले अपनी स्किन को डल और झुर्रियों से भरपूर नहीं पाना चाहते हैं तो आपको ऊपर लिखित सब्जियों और फलों का सेवन जरूर करना चाहिए

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-
Advertisement