सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। रोड़वेज की चलती बस में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा कूरेभार थाना अंतर्गत हाइवे पर हुआ।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बस का चालक राजबहादुर सिह पुत्र खरगू सिह निवासी मादीसिपाह थाना दोहरीघाट जिला मऊ बस लेकर जब हाइवे पर पहुंचा और सवारी उतारकर जैसे ही आगे बढा, उसी समय ट्रक के चालक निजाम पुत्र अल्लाजान निवासी शोभापुर थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी ने पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाडियां आपस में फंस गई। ट्रक चालक निजाम की गाडी में ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना दे दी है।