देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म के प्रयास में असफल युवकों ने मां सहित बेटियों को पीट दिया।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
बरहज थाना के एक गांव की रहने वाली महिला ने थाने में दिए गए तहरीर में कहा है कि गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग युवक महिला के घर में घुसकर एक युवती और किशोरी से छेड़खानी करते रहते थे। जिसकी शिकायत 11 अगस्त को भी पीड़ित पक्ष ने थाने पर किया था।
विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते थे। महिला ने थाने में पहुंच कर तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र कि एक महिला ने गांव के ही दो सगे भाइयों पर आरोप लगाते हुए बताया की यह लोग हमारी बेटियों के साथ प्रत्येक दिन अश्लील हरकत करते थे। मना करने पर मारपीट करने के लिए उतारू हो जाते हैं। रविवार की रात मौका पाकर आरोपित युवक घर में घुसकर मेरी बेटियों से अश्लील हरकत करने लगे शोर गुल सुनकर आसपास व पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। इस समय दोनों भीड़ में मौका पाकर वहां से भाग निकले। सोमवार की सुबह दरवाजे पर चढ़कर आरोपियों द्वारा युवती की मां और उसके दोनों बेटियों को लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ अपर पुलिस अधीक्षक का कहना हैं कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं दोषियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में पुलिस जुट गई हैं।