Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः मैनपुरी में रिमझिम वारिश के बीच गिरा घर, मलबे में दबकर बुआ-भतीजे की मौत

यूपीः मैनपुरी में रिमझिम वारिश के बीच गिरा घर, मलबे में दबकर बुआ-भतीजे की मौत

By Rajni 

Updated Date

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में  लगातार हो रही रिमझिम वारिश ने दो की जान ले ली। कच्चे मकान की दीवार गिरने से बुआ और भतीजे की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को मलबे से निकाला।नुकसान का जायजा लेने के लिए तहसील से लेखपाल और क़ानूनगो भी मौके पर पहुंचे।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

घटना कुरावली थाना क्षेत्र के नगला गड़ू गांव की है। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुरावली के नगला गुड् गांव की रहने वाली मोहिनी पुत्री विजय सिंह दुष्यंत और राहुल दोनों की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौत हो गई। दोनों रिश्ते में बुआ-भतीजे लगते थे। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement