Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः हापुड़ में ऑटो व ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत, मां-बेटी की मौत, 5 गंभीर

यूपीः हापुड़ में ऑटो व ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत, मां-बेटी की मौत, 5 गंभीर

By Rajni 

Updated Date

हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो व ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में ऑटो सवार मां और बेटी की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हुए हैं।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से कुछ लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। हापुड़ की गढ़ कोतवाली क्षेत्र के स्याना चोपले के पास ऑटो में सवार होकर कुछ लोग जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की ऑटो से भिड़ंत हो गई।

जिससे ऑटो में सवार एक महिला व उसकी 5 वर्षीय मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 5 अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए गढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर कुछ लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति का हाथ भी कटकर अलग हो गया है।

Advertisement